संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:42 AM IST
रायबरेली। जिले के 39 राजकीय विद्यालयों की 25 हजार छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन महीने के प्रशिक्षण में बालिकाओं को मार्शल आर्ट के गुर सिखाएंगे। इससे वे विषम परिस्थितियों में खुद की रक्षा कर सकेंगी। इसके लिए प्रशिक्षकों की तलाश की जा रही है। प्रशिक्षकों का चयन कर जल्दी प्रशिक्षण शुरू कराने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने और शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। इन विद्यालयों की छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षकों की तलाश की जा रही है।
जिला समन्वयक इरफान अहमद ने बताया कि 39 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 39 प्रशिक्षकों की जरूरत है। इसके लिए 6 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। प्रशिक्षकों को संबंधित विद्यालय से चार हजार रुपये प्रतिमाह की दर से तीन महीने का भुगतान किया जाएगा। प्रतिदिन कम से कम 40 मिनट प्रशिक्षण देना होगा। महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षक नहीं मिले तो एक प्रशिक्षक को अधिकतम तीन विद्यालयों में प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी मिलेगी।