रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 14 मई को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा में 10957 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करेंगे। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। बीएसएस पब्लिक स्कूल, हेमकुंड पब्लिक स्कूल, सत्य नारायणी देवी शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, संत कंवर राम इंटर कालेज, फिरोज गांधी पाॅलीटेक्निक, दीनदयाल पटेल इंटर कालेज, फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलाॅजी, आशीर्वाद इंटर काॅलेज, गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, फिरोज गांधी डिग्री काॅलेज, केंद्रीय विद्यालय, एसजेएस पब्लिक स्कूल, जीआईसी, जीजीआईसी समेत 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सभी 27 परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमण करेंगे। किसी तरह की कोई अव्यवस्था न होने पाए, इसलिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रहेंगे। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रहेगी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में तलाशी के लिए गेट पर दो महिला एवं दो पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सशस्त्र पुलिस बल भी भ्रमण करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *