रविवार रात खराबी आने पर आठ घंटे गुल थी बिजली
आए दिन फाल्ट से बेपटरी रहती बिजली, लोगों में नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र, जमुनापुर की बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं लौट रही है। पिछले दो दिनों से 33 केवी लाइन में फाल्ट की वजह से बिजली बंद है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार रात लाइन में फाल्ट से आठ घंटे बिजली बंद रही जबकि सोमवार रात आई खराबी से छह घंटे 50 गांवों की बिजली गुल रही। इससे जहां किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ा, वहीं लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा।
इस उपकेंद्र से जमुनापुर, भीलमपुर, किरवाहार व अंबारा फीडर निकले हैं। इनसे जमुनापुर, बाहरपुर, रामसांडा, दौलतपुर, रामसांडा, किसुनदासपुर, कमोली, मखदूमपुर, कल्यानपुर, सनबिरवन, गंधपी सहित 50 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। रविवार रात गदागंज के पास 33 केवी बिजली की लाइन में खराबी आई थी। इसके चलते आठ घंटे आपूर्ति बाधित थी। सोमवार रात फिर गदागंज-डलमऊ के बीच लाइन में खराबी आ गई। इसके चलते लगभग छह घंटे आपूर्ति बाधित हो गई। दो दिन से आपूर्ति में बाधा आने से लगभग 50 हजार की आबादी बिजली संकट से जूझती रही।
कमोली के शिवेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, जमुनापुर के शिवकमल सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, कौशल, बृजेश साहू, रामसांडा गांव के उदयभान सिंह, जगन्नाथ मौर्य व दौलतपुर के उमेश तिवारी ने बताया कि आए दिन लाइन में फाल्ट व अघोषित बिजली कटौती के चलते बिजली संकट पैदा हो गया है। उमस भरी गर्मी में रात की नींद हराम हो गई है। पाॅवर कॉरपोरेशन के अभियंता कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही हाल रहा तो उपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। अवर अभियंता ओमकार सिंह ने बताया कि 33 केवी लाइन में खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू करा दी गई है।