रायबरेली। जिले के 38 पुलिस कर्मियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार के अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है। इसमें 13 निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक, 11 मुख्य आरक्षी और सात आरक्षी शामिल हैं।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि निरीक्षक उरेश सिंह, रमेशचंद्र यादव व इंद्रपाल सिंह अति उत्कृष्ट सेवा पदक और निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, संजय त्यागी, जगदीश यादव, शिवशंकर सिंह, यशकांत सिंह, राघवन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील दुबे, पंकज तिवारी व शरद कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है।

उपनिरीक्षक सतीश कुमार, दिनेश मिश्रा, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल, शदाकत हुसैन, अनिल सिंह व रवींद्र सोनकर को अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है। मुख्य आरक्षी जुबैर अहमद खान, लालचंद्र सिंह, रामकृष्ण मिश्रा, रामनरेश यादव, ओम प्रकाश अवस्थी, अरुण कुमार सिंह, प्रभुनाथ, सर्वेश यादव, ताज मो. अंसारी, मो. अशफाक खां व समर बहादुर सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और आरक्षी मनोज यादव, राजपाल सिंह, प्रद्युम्न, अवधेश कुमार, धीरेंद्र यादव, शिवमूरत यादव व मुकेश यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *