डीएम से शिकायत पर बनाई गई जांच कमेटी
प्रधान, सचिव व शिकायकर्ताओं को बुलाया
संवाद यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगौली में करीब 60 लाख के गड़बड़झाले के मामले की जांच टीम करेगी। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने सहायक निदेशक (बचत) की अगुवाई में जांच टीम गठित कर दी है। टीम को सात दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। शिकायत की पड़ताल के लिए टीम मंगलवार को पहुंचेगी।
ऊंचाहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत गंगौली में वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 में नाली, खड़ंजा, इंटरलाॅकिंग व हैंडपंप रिबोर सहित अन्य विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप है। गांव के अमरेश बहादुर, प्रेमलाल व संतलाल सिंह आदि ने डीएम को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान व पंचायत सचिव ने बिना काम कराए ही करीब 60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। आरोप यह भी है कि प्रधान ने अपनी ही दुकान के बाउचर लगाकर भुगतान करा लिया।
शिकायत के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया और जिले के सहायक निदेशक बचत मोहन त्रिपाठी की अगुवाई में टीम गठित कर दी। मामले में सहायक निदेशक ने बीडीओ को पत्र भेजकर पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को 12 सितंबर को पंचायत भवन में अभिलेखों के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया है। एडीओ पंचायत सर्वेंद्र सिंह चौहान ने प्रधान, पंचायत सचिव व शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर जांच अधिकारियों के आने की सूचना दी है।