संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 16 Jul 2023 07:28 PM IST
सीतापुर। शाहजहांपुर में हुए पेंशन घोटाले के कारण वर्तमान वित्तीय साल में बुजुर्गों को अभी तक पेंशन की पहली किस्त नहीं मिल सकी है। शासन स्तर से भेजे जाने वाली पेंशन अभी किसी भी लाभार्थी के खाते में नहीं पहुंची है। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 64 हजार लाभार्थियों का दोबारा सत्यापन कराया जा रहा है।
इस वित्तीय साल का चौथा माह चल रहा है। अभी तक बुजुर्ग पेंशन लाभार्थियों को पहली किस्त नहीं मिली है। दरअसल, शाहजहांपुर पेंशन घोटाले ने बुजुर्ग पेंशन लाभार्थियों की टेंशन बढ़ा दी है। उन्हें पेंशन की किस्त के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। जिले में 64 हजार पेंशन लाभार्थी हैं। इन्हें पेंशन की किस्त का भुगतान होना है।
समाज कल्याण विभाग का प्रयास है कि अपात्रों को पेंशन का लाभ न मिल सके। इसी के तहत दोबारा लाभार्थियों के बैंक खातों सहित अन्य सभी बिंदुओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही पेंशन का भुगतान किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि निदेशक के आदेश पर सभी लाभार्थियों का दोबारा सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट भेजी गई है।