सीतापुर। जिले की 76 राशन दुकानों का मॉडल शॉप के रूप में उच्चीकृत करने के लिए चयन किया गया है। इसके लिए एडीएम राम भरत तिवारी ने संबंधित एसडीएम को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संकरे स्थानों पर राशन दुकानें होने से राशन सुगमता से पहुंचने में हो रही समस्या का भी समाधान किया जाएगा।

डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत राशन के वाहनों का कोटे की दुकान तक सुगमतापूर्वक पहुंचना आवश्यक है। लेकिन दुकानें संकरी गलियों में होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाएं तथा शहरी क्षेत्रों में निकायों से राशन की दुकानों का निर्माण कराए जाने के निर्देश शासन ने दिए हैं।

ये निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में यथासम्भव पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों के नजदीक स्थान की उपलब्धता के आधार पर किए जाने हैं। तहसील महोली में नौ, मिश्रित में 10, सीतापुर में 11, सिधौली में 10, महमूदाबाद में 12, लहरपुर में 14, बिसवां में 10 राशन दुकानों का चिन्हांकन मॉडल शॉप के लिए किया गया है, जिसके लिए भूमि का आवंटन राजस्व विभाग के स्तर से किया जाना है। बैठक में एडीएम ने आधार सीडिंग से वंचित उज्जवला कनेक्शन धारकों की बैंक शाखावार लिस्ट व नाम बैंक को भेजने के निर्देश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *