Lucknow: Now surgery can be done by robot in KGMU, fees fixed, patients will get benefit in this way, this is

लखनऊ में रोबोट सर्जरी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में महज 53 हजार रुपये में ही रोबोट के माध्यम से सर्जरी कराई जा सकेगी। संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की प्राथमिक फीस को मंजूरी मिल गई है। यह फीस 53 हजार रुपये से 1.15 लाख रुपये तक तय की गई है। संस्थान में पीपीपी मॉडल पर रोबोट लगाया जाना है।

Trending Videos

राजधानी में इस समय संजय गांधी पीजीआई के पास अपना रोबोट है। इसकी न्यूनतम फीस एक लाख रुपये के करीब है। रोबोट के माध्यम से सर्जरी की सटीकता और कई अन्य लाभ को देखते हुए पीजीआई में दूसरे रोबोट की खरीद प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं केजीएमयू ने भी अपने यहां रोबोट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीपीपी मॉडल पर लगने वाले रोबोट के लिए केजीएमयू प्रशासन ने प्राथमिक फीस तय की है। सर्जरी के आकार और जटिलता के हिसाब से इसकी फीस तय होगी। इसके लिए 53 हजार रुपये से 1.15 लाख रुपये तक की सीमा निर्धारित की गई है। रोबोट शताब्दी फेज-1 भवन में स्थापित किया जाएगा। केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक संस्थान का प्रशासन कम कीमत पर सुरक्षित और श्रेष्ठतम इलाज उपलब्ध कराया जाना है। इसी के तहत रोबोट लगाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *