Lucknow: People live near Ekana share their experience when any concert happen.

आज लखनऊ के इकाना में होगा दिलजीत का कंसर्ट।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इकाना में आईपीएल मैच हो या कोई कंसर्ट। आयोजक मोटी कमाई करके चले जाते हैं, लेकिन आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों की चिंता कोई नहीं करता। हर आयोजन से पहले पुलिस सोसाइटी में बैठकें करती है। निर्देश जारी किए जाते हैं। अंत में सोसाइटी में रहने वाले लोगों को कार्यक्रम के दिन फ्लैट में कैद रहना पड़ता है।

इकाना में शुक्रवार को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट होना है। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही नाकाबंदी कर दी। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए। हालांकि, लोगों का आवागमन जारी रहा। माइक पर एनाउंसमेंट कर छोटे दुकानदारों को स्टेडियम के आसपास से दुकानें हटाने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि कोई भी दुकानदार शुक्रवार को स्टेडियम के आसपास दुकान नहीं लगाएगा।

एक किमी की जगह आठ किमी का चक्कर

पार्थ आद्यांत रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष रंजना सिंह का कहना है कि स्टेडियम में कोई भी आयोजन होता है तो सबसे ज्यादा स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। गोमतीनगर से आने वाले लोगों को इकाना के पास शहीद पथ से उतरने नहीं दिया जाता। ऐसे में एक किमी की दूरी तय करने के लिए आठ किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। पुलिसकर्मी सोसाइटी की ओर जाने रोकते हैं। कई बार पुलिस के साथ बैठक की गई, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। अगर कोई इमरजेंसी में घर से बाहर निकलता है तो उसे जाम का सामना करना पड़ता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *