
{“_id”:”68ff0674435ea192720cec91″,”slug”:”lucknow-preparations-for-chhath-are-complete-strong-arrangements-for-the-convenience-and-security-of-the-de-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: छठ की तैयारियां पूरी…श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चार दिन चलने वाले त्योहार के सामान खरीदने वालों से बाजार गुलजार हैं। नगर निगम ने सभी घाटों पर सफाई सुनिश्चित किया है। भारी संख्या में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। चार दिन चलने वाला छठ महापर्व मंगलवार को संपन्न होगा। उस दिन श्रद्धालु नदी तटों और घाटों पर उगते सूर्य और छठी मैया को उषा अर्घ्य देकर पारण करेंगे।