Lucknow: Prisoner escaped from police custody in court, case was pressed for four hours, two constables suspen

घटना के बाद सिपाही निलंबित हो गए हैं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कचहरी में शुक्रवार को जेल से पेशी पर लगाया गया एक बंदी पुलिस वालों को चकमा देकर भाग गया। अभिरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मी चार घंटे तक मामले को दबाये रहे। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तब अफसरों को सूचना दी। दोनों सिपाहियों को निलंबित कर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। भागे बंदी पर भी केस दर्ज किया गया है।

आशियाना के सालेह नगर निवासी सलमान पर चोरी, लूट के साथ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा है। शुक्रवार को तीन केसों में उसकी पेशी थी। पुलिस लाइन के सिपाही अरशद और रवि कुमार की अभिरक्षा में सलमान को कचहरी लाया गया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब उसको कचहरी लॉकअप ले जाया जा रहा था, तभी वह भाग गया। सिपाही काफी देर तक उसकी तलाश करते रहे। सिपाहियों ने मामले की जानकारी अफसरों को शाम साढ़े चार बजे दी। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले में वजीरगंज थाने में इन सभी पर एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट डीसीपी मुख्यालय को भेजी गई है। डीसीपी मुख्यालय ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

विवादों में कचहरी लॉकअप

तीन दिन पहले कचहरी लॉकअप के पास का एक वीडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें पुलिसकर्मी बंदी से रुपये लेते दिख रहा है। मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को सौंपी गई है। हैरानी है कि अब तक संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *