अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Sat, 19 Apr 2025 11:53 PM IST

Premchand Hombal: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार और 2021 के केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रेमचन्द होम्बल का निधन हो गया


Lucknow: Renowned dance guru Premchand Hombal passed away, he had donated his body to Kashi Hospital

राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके हैं नृत्य गुरु प्रेमचंद होम्बल
– फोटो : अमर उजाला।


loader

Trending Videos



विस्तार


वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार और 2021 के केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विश्वविख्यात भरतनाट्यम नृत्य गुरु प्रेमचन्द होम्बल का निधन शनिवार दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर मेदांता अस्पताल में हो गया।  चिकित्सकीय शिक्षण के लिए उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में अपना देहदान किया था। 

Trending Videos

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की शिक्षिका और नृत्य गुरु प्रेमचन्द होम्बल शिष्या गरिमा ने बताया कि उनका भरतनाट्यम एवं नाट्यशास्त्र के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान रहा है। वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंचकला संकाय में लगभग 37 वर्ष तक कार्यरत रहे। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के  लिए वाराणसी ले जाया जाएगा। इसके बाद उनकी देहदान की इच्छा को परिवार की ओर से पूर्ण किया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *