बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में अपने अभिनय की विविधता के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि उन्हें लंदन से ज्यादा खूबसूरत तो लखनऊ लगता है। कहा कि यहां का खाना, ऐतिहासिक इमारतें, पहनावा, जुबान और तहजीब सब कुछ लाजवाब है। हुमा कुरैशी रविवार को लखनऊ में थीं और यहां आयोजित एक समारोह में शामिल होने आई थीं। इस दौरान एक होटल में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सिंगल सलमा पर भी खुलकर बात की जिसकी ज्यादातर शूटिंग लखनऊ और लंदन में हुई है।

Trending Videos

हुमा कुरैशी ने बताया कि सिंगल सलमा की कहानी लखनऊ की गलियों से लेकर लंदन की सजी-संवरी सड़कों तक दिखाई गई है। यह कहानी लखनऊ की लड़की सलमा रिजवी की है जो शादी के जुनून से लेकर सामाजिक दबाव, कॅरिअर, पारिवारिक जिम्मेदारियों और प्रेम के बीच बेहतरीन संतुलन बनाती है। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को रिलीज हो रही फिल्म में श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह के साथ इस कॉमेडी-ड्रामा का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। निर्देशन नचिकेत सामंत ने किया है। हुमा ने कहा कि मैंने लखनऊ में इतना ज्यादा वक्त गुजारा है कि यहां की गलियों तक से मोहब्बत हो गई है।

ये भी पढ़ें – किसी औषधि से कम नहीं छठ मैया को समर्पित किए जाने वाले फल, ठेकुआ सर्दियों के लिए है रामबाण



ये भी पढ़ें – सर्दियां आते ही बदल गई रामलला की दिनचर्या, आरती-शयन के साथ भोग में भी हुआ बदलाव; खाने में मिलेगा पूड़ी हलुआ

बॉलीवुड में उम्रदराज अभिनेताओं के लीड रोल करने लेकिन अभिनेत्रियों की ज्यादा उम्र हो जाने पर उनका कॅरिअर खत्म हो जाने के सवाल पर हुमा ने कहा कि अब समय बदल रहा है और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां भी अधिक उम्र होने के बावजूद सशक्त किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पर फिल्म निर्माताओं को भी ध्यान देना चाहिए। हुमा ने कहा कि मैं लखनऊ आती हूं तो मेरे होटल के कमरे में टुंडे कवाब से लेकर मेरा मनपसंद लखनवी खाना पहुंच जाता है, इस बार भी ऐसा ही हुआ। हुमा ने कहा कि मैं यह नहीं सोचती कि बॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हूं या वेब सीरीज में, बस भूमिका में दम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महारानी सीरीज ने वाकई में मेरी जिंदगी बदल दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *