Lucknow: Senior satirist Anoop Srivastava passes away, breathed his last at the age of 82

व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


वरिष्ठ व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव का सोमवार रात निधन हो गया। 82 वर्षीय अनूप जी लखनऊ के अट्टहास समारोह के संस्थापक व अट्टहास मासिक पत्रिका के संपादक थे। 1 अगस्त 1944 को सीतापुर में जन्मे अनूप जी ने उनके अलीगंज स्थित सी पी 5 सेक्टर -सी पत्रकार कालोनी अलीगंज में अंतिम सांस ली। 

Trending Videos

अनूप जी के भतीजे आशीष ने यह बताया कि सोमवार रात भोजन करने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई। आननफानन में उनको लेकर विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *