प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संविदा पर तैनात चारों डॉक्टरों व एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी गई है। आरोप है कि ये सभी केंद्रों से गैरहाजिर रहते हैं और काम में भी लापरवाही बरतते थे। कई नोटिस के बाद भी इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने इन्हें हटाने के फैसले पर मुहर लगा दी।

सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। यहां वॉक इन इंटरव्यू से संविदा पर चयनित डॉक्टरों को तैनात किया गया है। आरोप है कि जिन चार डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई, उनमें से दो आए दिन बिना सूचना के केंद्र से गायब रहते थे। दो अन्य डॉक्टरों व डाटा एंट्री ऑपरेटर पर काम सही से न करने का आरोप था।

अफसरों के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अर्बन पीएचसी निलमथा, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्लन खेड़ा, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौपटिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कटरा विजनवेग पर तैनात था। डाटा एंट्री ऑपरेटर जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में काम कर रहा था।

मामले को लेकर बनाई गई कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, कोषाधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरसीएच को शामिल किया गया। चारों ने 20 अगस्त को कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा। इसके बाद इनकी सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति कर दी गई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चारों को हटाने का मामला रखा गया। डीएम ने फाइल पर मुहर लगा दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *