चारबाग रेलवे स्टेशन से 12 अक्तूबर की शाम बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों ने बिहार निवासी छह वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया। जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार गिरोह के सदस्य महाराजगंज के भिटौली विशुनपुर खुर्द निवासी आमिर, बलरामपुर के दुर्गापुर की शांति देवी और बलरामपुर के महमदपुर में रहने वाली कंचन हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 12 अक्तूबर को शाम करीब 7:30 बजे बिहार निवासी पीड़िता घरवालों से नाराज होकर बेटी के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन पर पहुंची थी। तभी यहां पहले से घूम रहे तीनों आरोपियों की नजर महिला और उसकी बेटी पर पड़ी।
महिला को परेशान देख आमिर उसके पास पहुंचा और खुद को भी यात्री दर्शाते हुए बातों में उससे घुलने मिलने लगा। जबकि उसकी दो साथी वहां से कुछ दूरी पर खड़ी थीं। थोड़ी देर बाद आमिर ने महिला को दुकान से कुछ सामान लाने को कहा। महिला जैसे ही सामान लेने गई तीनों महिला की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। महिला जब लौटी तो बेटी को न पाकर घबरा गई और रोने लगी। यह देख यात्रियों ने महिला से जीआरपी थाने में शिकायत करने की सलाह दी। महिला ने जीआरपी थाने में इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को घटना बताई।
फुटेज में ऑटो से बच्ची को लेकर जाते दिखे आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आनन-फानन महिला की एफआईआर दर्ज कर बच्ची की तलाश में सर्विलांस सेल मिलाकर तीन टीमें गठित की गईं। रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्ग तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं।
इनमें से एक फुटेज में तीनों आरोपी बच्ची के साथ ऑटो में बैठकर आलमबाग की ओर जाते दिखे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बच्ची को बाहर न ले जा सकें इसलिए सभी रेलवे स्टेशनों और बस और हवाई अड्डे पर अलर्ट कर दिया गया। मंगलवार तड़के सूचना मिली की आरोपी बच्ची को मुंबई जाने की फिराक में हैं। इस पर तीनों को कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप आलमबाग के पास से पकड़ लिया गया।
शक न हो इसलिए अपने साथ बेटी को रखता था आमिर
इंस्पेक्टर ने बताया कि हर वारदात में आमिर साथ में अपनी बेटी को लेकर चलता था। ताकि किसी को उस पर शक न हो। अगर पकड़ भी लिया जाए तो वह खुद को मुसाफिर बता कर बच जाए। आरोपी को एक और अपहरण के मामले में गोरखपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया था।
मुंबई और दिल्ली में बच्चियों को बेचते थे आरोपी
इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपियों ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बहला फुसला कर अपने साथ ले जाते थे। फिर उन्हें मुंबई और दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरोह की तलाश की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।