{“_id”:”67fd4ccf5bfd2d705b089728″,”slug”:”lucknow-stampede-due-to-fire-in-lokbandhu-hospital-fire-broke-out-on-the-second-floor-critical-patients-shi-2025-04-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, दूसरी मंजिल में लगी आग, गंभीर मरीज किए गए शिफ्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 14 Apr 2025 11:43 PM IST
Fire in Lokbandhu Hospital: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग से दूसरी मंजिल में भगदड़ के हालात बन गए। इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित आईसीयू का वॉर्ड हुआ।
लोकबंधु अस्पताल में लगी आग। – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
आशियाना स्थित लोकबंधु राज नारायण हॉस्पिटल में सोमवार रात आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। आग अस्पताल के मुख्य भवन के दूसरे तल पर लगी। आनन-फानन वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में और गंभीर मरीजों को सिविल और बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान आईसीयू में धुंआ भरने से दो मरीजों की हालत गंभीर हो गई। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है।
Trending Videos
अस्पताल के दूसरे तल पर मेडिसिन विभाग का फीमेल वार्ड है और आईसीयू वार्ड है। आग करीब साढ़े नौ बजे लगी। आग लगने की वजह से दूसरे तल पर धुंआ भर गया। जिसकी वजह से मरीजों का दम घुटने लगा। मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसकी वजह से लोग इधर उधर भागने लगे। मेडिसिन वार्ड में भर्ती महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आईसीयू में भर्ती मरीजों शिफ्ट करने में ज्यादा समस्या हुई। आईसीयू में धुंआ भरने की वजह से भर्ती दो मरीजों की हालत गंभीर हो गई है। इनको सिविल और बलरामुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया।