Lucknow: Stone pelting on RSS swayam sevak in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा के मुख्य शिक्षक ने स्वयं सेवकों पर पथराव करने व धमकाने का आरोप लगाया है। मामले में सोमवार को चिनहट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चिनहट निवासी युवराज प्रजापति संघ की शाखा के मुख्य शिक्षक हैं। उनके मुताबिक इलाके में छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम साढ़े पांच बजे से संघ की शाखा चलती है। 

Trending Videos

रविवार को शाम छह बजे मंदिर में संघ स्थान पर भगवा झंडे लगाकर शाखा चल रही थी। युवराज का आरोप है कि तभी वहां एक युवक अपने 10 साथियों के साथ पहुंचा और स्वयं सेवकों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज भी किया।

इसके बाद शाखा का संचालन किसी भी हाल में न होने की धमकी देते हुए भाग निकले। हमले में स्वयं सेवकों को काफी चोटें आई हैं। युवराज ने चिनहट थाने में शिकायत की है।

इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक प्रारंभिक तफ्तीश में खेल के दौरान स्वयं सेवकों को गलती से पत्थर लगने की बात सामने आई है। आरोपी युवक पेशे से मजदूर है। आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *