अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Mon, 06 Oct 2025 10:24 PM IST

परिसर के सभी छह गेटों में पांच को ताला लगाकर सील कर दिया गया है और एक गेट के ताले को सील नहीं किया गया ताकि नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी आ जा सकें। सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।


Lucknow: The luxurious property of Sahara City is now owned by the Municipal Corporation... 170 acres of land.

नगर निगम न कब्जे में ली जमीन
– फोटो : amar ujala



विस्तार


एक सप्ताह पहले लीज निरस्त करने के बाद सोमवार को नगर निगम ने पूरी तरह से गोमती नगर स्थित सहारा शहर की 170 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। परिसर के अंदर बने मकानों और कार्यालयों से सभी को बाहर निकालने के बाद सभी छह गेटों में पांच को ताला लगाकर सील कर दिया गया है और एक गेट के ताले को सील नहीं किया गया ताकि नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी आ जा सकें। वहां पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। परिसर खाली कराकर कब्जा लेने की कार्रवाई करीब 10 घंटे चली।

loader

कब्जा लेने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना उन कर्मचारियों का करना पड़ा जो बकाया वेतन की मांग को लेकर सहारा प्रबंधन के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की मदद से उनको गेट से बाहर किया गया। कार्रवाई को लेकर भारी पुलिस बल नगर निगम की टीम के साथ था ताकि हंगामा बवाल होने की स्थिति में उस पर काबू किया जा सके। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आई।

ये भी पढ़ें – अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के खिलाफ एटीएस ने दाखिल किया आरोप पत्र, जांच में इनके नाम भी आए सामने



ये भी पढ़ें – अयोध्या में दीपोत्सव की 18 को परखेंगे तैयारी, 1100 ड्रोन के शो के साथ ही 2100 लोग सरयू तट पर करेंगे महाआरती

नगर निगम के जोनल अफसर संजय यादव और प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिसर में रहने वाले सभी को बाहर निकालकर उसे कब्जे में ले लिया गया है। कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और रात करीब आठ बजे तक चली। परिसर के अंदर कोई रह न जाए इसके लिए जांच करने के साथ ही एनाउंसमेंट भी कराया गया। यह बोर्ड भी लगा दिया गया है कि परिसर में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *