Lucknow: This is the traffic and parking plan regarding Diljit Dosanjh's live concert, leave the house only af

Diljit Dosanjh live concert
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का 22 नवंबर को इकाना फुटबॉल स्टेडियम में लाइव कंसर्ट होगा। जिसमें भारी भीड़ उमड़ेगी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने कंसर्ट के दिन इकाना के आसपास डायवर्जन रहेगा। कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। जिसको लेकर बुधवार को पुलिस ने पूरा प्लान व दिशा-निर्देश जारी किए। केवल पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश गेट नंबर एक व दर्शकों के निकलने की व्यवस्था गेट नंबर दो से रहेगी।

वाहनों को इस तरह से किया जाएगा डायवर्ट

• कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहनों (छोटे बड़े) की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग किया जा सकेगा। निजी वाहनों और किराये की टैक्सी आदि पर रोक नहीं होगी।

• सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे और कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल व लालबत्ती से डायवर्ट होंगे ।

• रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान निजी बसें भी सख्ती से पालन करेंगे ।

सिटी बसें:

• कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी। सड़क के दायीं ओर चलेंगी ।

आटो/ई-रिक्शाः-

• ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित हैं। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी उक्त कार्यक्रम के दिन प्रतिबंधित रहेंगे।

• इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

• अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा/ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे।

• सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे ।

• किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे और न ही बैठाएंगे।

टैक्सी व अन्य किराये के वाहनः

• सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही उतारेंगे ।

• एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे ।

• अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे ।

निजी वाहनः-

• जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो मॉल होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे ।

• जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं होगा, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद पश्चात वाटर टैंक चौराहे के आस-पास बनी निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *