राजधानी में कदम-कदम पर ट्रैफिक नियम तोड़े जा रहे हैं। आम हो या खास, हर कोई नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। हैरानी की बात ये है कि वर्दीधारी भी पीछे नहीं हैं। 

 




Lucknow: Those in uniform are breaking the rules, riding without helmets and triple-riding; see photos

बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


तीन नवंबर से यातायात माह की शुरुआत होगी, तब पुलिस अधिकारी महीने भर लोगों को ट्रैफिक नियमों को जगह-जगह, स्कूल, कॉलेज व अन्य जगहों पर पाठशाला लगाकर जागरूक करेगी। 

 


Lucknow: Those in uniform are breaking the rules, riding without helmets and triple-riding; see photos

बिना हेलमेट की लड़कियां भी स्कूटी चलाती दिखीं।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


लेकिन उनके लिए नियमों का पालन करवाना और उसको आदत में डलवाना बड़ी चुनौती होगी। यातायात माह शुरू होने से पहले अमर उजाला ने इसकी पड़ताल की।

 


Lucknow: Those in uniform are breaking the rules, riding without helmets and triple-riding; see photos

सड़क पर बिना हेलमेट के फर्राटा भरता दिखा पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


शहर में हर तरफ बिना हेलमेट लोग बाइक से फर्राटा भरते नजर आए। तमाम ऐसे भी थे, जो फोन पर बात भी कर रहे थे। पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं दिखे। यही नहीं, ट्रिपलिंग में भी कोई हिचक नहीं दिखी। 

 


Lucknow: Those in uniform are breaking the rules, riding without helmets and triple-riding; see photos

बाइक पर ट्रिपलिंग करते जाते लोग
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


कई बाइक व स्कूटी पर चार-चार लोग भी जाते दिखे। इसके अलावा वनवे से लेकर तमाम मार्गों पर रॉन्ग साइड से वाहन गुजरते रहे। इसमें भी पुलिस वाहनों की संख्या काफी अधिक रही।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *