Lucknow: Three intercity trains will run for Ayodhya

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लखनऊ से तीन इंटरसिटी ट्रेनें चलाएगा। उम्मीद है कि एक महीने में ये चारबाग, उतरेठिया व गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जा सकती हैं। इनमें एसी चेयरकार की बोगियां होंगी, जिसेस यात्री सस्ता व आरामदायक सफर कर सकेंगे। इस बाबत भेजे गए प्रस्ताव को लेकर अफसर रेलवे बोर्ड से दिशानिर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला के दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। दो दिन में छह लाख से अधिक लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अयोध्या रूट की निरस्त काफी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया। कई और ट्रेनें शुक्रवार से बहाल हो जाएंगी। इसके साथ लखनऊ से तीन इंटरसिटी ट्रेनें चलाने की तैयारी है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आनंदविहार से अयोध्या वाया लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस व गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। इन लग्जरी ट्रेनों का किराया काफी महंगा है। ऐसे में लखनऊ से अयोध्या के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग उठ रही थी।

दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि बादशाहनगर से गोरखपुर के बीच इंटरसिटी चलती है। इसी तरह लखनऊ से अयोध्या के लिए इंटरसिटी चलने से आम यात्रियों को राहत मिल जाएगी। इस बाबत रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया है। रेलवे ने भी अपनी ओर से इंटरसिटी दौड़ाने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि तीन इंटरसिटी ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी।

अयोध्या के लिए शुरू हुई मेमू

लखनऊ से अयोध्या के लिए बृहस्पतिवार शाम से मेमू ट्रेन शुरू कर दी गई। चारबाग स्टेशन से 04204 लखनऊ-अयोध्या धाम मेमू शाम 5:25 बजे रवाना हुई, जो अयोध्या कैंट रात 9:10 बजे पहुंची। अयोध्या कैंट से 04203 मेमू सुबह 5:45 बजे चलकर 9:10 बजे चारबाग पहुंची। ट्रेन दोनों ओर से मल्हौर, जुग्गौर, सफेदाबाद, बाराबंकी, रसौली, सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियाबाद, पटरंगा, रौजागांव, रूदौली, गौरियामऊ, बड़ागांव, देवराकोट, सोहावल, सालारपुर स्टेशन पर रुकेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन 29 से चलेगी

नई दिल्ली-अयोध्या कैंट वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन (04012) 29 जनवरी से शुरू होगी। ट्रेन दो व छह फरवरी को भी चलाई जाएगी। यह नई दिल्ली से रात 11.55 बजे चलकर सुबह 10.05 बजे चारबाग तथा दोपहर 12.55 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या कैंट से रात 9.50 बजे चलकर रात 12.50 बजे चारबाग और सुबह 10.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें