अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Thu, 21 Nov 2024 07:59 AM IST

Lucknow to Goa flight: गोवा से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान में चूहा दिखने पर उड़ान को ऐन मौक पर कैंसिल कर दिया गया। भारी हंगामे के बाद उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया। 


loader

Lucknow to Goa: Flight canceled due to sighting of rat, passengers created ruckus, rat was said to be a securi

चूहे ने कराई फ्लाइट कैंसिल।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


गोवा से लखनऊ की इंडिगो की फ्लाइट शाम 6:25 बजे उड़ान भरकर रात पौने नौ बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचती है। मंगलवार को विमान गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर उड़ान के लिए तैयार था, इसी बीच पायलट के केबिन में चूहा दिखा। विमान में 115 यात्री सवार थे। इसके बाद विमान को रोक दिया गया। यात्रियों ने वजह पूछी तो उन्हें चूहे दिखने की बात बताई गई। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज उड़ान को निरस्त कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए एयरलाइंस ने दूसरे विमान की व्यवस्था करने की बात कही। करीब दो घंटे बाद सभी यात्रियों को लखनऊ भेजा जा सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *