लखनऊ के गोमतीनगर के विरामखंड इलाके में शनिवार देर रात बहराइच के कैसरगंज के गोदहिया गांव निवासी राम संवारे (39) और राकेश (40) की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। दोनों घटनास्थल से 300 मीटर दूर शंकर चौराहे पर झोपड़ी डालकर रहते थे और शटरिंग का काम करते थे। राम संवारे की पत्नी वंदना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस को कुछ लोगों का नाम पता चला है, उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

Trending Videos

राम संवारे और राकेश अलग-अलग झोपड़ी डालकर रहते थे और खाना साथ में खाते थे। वंदना ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे कॉल करने पर पति ने काम खत्म होने की बात कहते हुए झोपड़ी पहुंचकर रात में बात करने के लिए बोला था। रात करीब 11 बजे तक वह इंतजार करती रहीं, पर पति ने फोन नहीं किया। वंदना ने पति को कॉल की तो फोन नहीं लगा।

ये भी पढ़ें – सिग्नल एप पर अल मौत उल हिंद ग्रुप से रची जा रही थी आतंकी हमलों की साजिश, एटीएस ने दर्ज किया मुकदमा

ये भी पढ़ें – असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, 35 लाख का था पूरा खेल

रविवार सुबह करीब सात बजे शंकर चौराहे के पास रहने वाले अन्य मजदूरों ने राम संवारे का शव विरामखंड इलाके में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा देखा। राकेश अधमरी हालत में रेलवे लाइन किनारे मिले। पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टरों ने राम संवारे को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद राकेश की भी मौत हो गई।

परिचित ने परिजनों को दी सूचना

वंदना ने बताया कि पति के एक परिचित बवाली ने रविवार सुबह फोन कर पति की हत्या की खबर दी। परिजन मौके पर पहुंच गए थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि वंदना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।

लड़ाई- झगड़े का पता चला

डीसीपी पूर्वी के अनुसार अभी तक की छानबीन व जांच में पता चला है कि राम संवारे व राकेश का बीती रात कुछ परिचितों से झगड़ा हुआ था। पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी पता चले हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि हत्या के पीछे आश्नाई वजह है।

राकेश के परिजनों से नहीं हो सका संपर्क

राकेश के परिजनों से पुलिस का संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस को राकेश के गांव के बारे में जानकारी नहीं है। गोमतीनगर पुलिस ने राकेश के परिजनों से संपर्क करने के लिए बहराइच के कैसरगंज पुलिस से मदद मांगी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *