
लविवि : वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी के बाद भी दबाई जा रही रिपोर्ट
{“_id”:”69013426c097d552f50e145e”,”slug”:”lucknow-university-reports-of-financial-irregularities-being-suppressed-despite-information-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1446427-2025-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लविवि : वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी के बाद भी दबाई जा रही रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लविवि : वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी के बाद भी दबाई जा रही रिपोर्ट
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग में वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी होने के बावजूद विवि प्रशासन सच्चाई दबाने में जुटा है। मामले की शिकायत के बाद गुपचुप जांच हुई और फिर निर्माण विभाग के अधीक्षक पद पर तैनात प्रो. डीके सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। जबकि मामले की शिकायत कुलपति, कुलसचिव, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री तक से की गई है। अभी तक अधिकारिक तौर पर जांच कमेटी का गठन नहीं हुआ। विवि के प्रवक्ता प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि मामले में अभी ऊपर से कोई निर्देश नहीं आया है। बता दें कि कि छात्र नेता कार्तिक पांडेय की ओर से 27 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी। 29 सितंबर को भी विद्युत उपकेंद्र से फार्मेसी संस्थान भवन तक केबल और ट्रांसफॉर्मर लगाने के काम में कुल 83 लाख 84 हजार 785 रुपये के गबन का आरोप लगाया था।