लखनऊ के गोमती नगर में ज्वेलर की दुकान में पिस्तौल लिए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वायरल हुए वीडियो की एक तस्वीर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ में गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे पर पर दुकान में घुसे ठेकेदार नीतेश पर सराफ अनुभव अग्रवाल ने लाइसेंसी पिस्टल तान दी। इस दौरान नीतेश के साथ मौजूद साथियों ने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सराफ ने आत्मरक्षा में लाइसेंसी पिस्टल निकाली थी।
जांच में पता चला है कि नीतेश ने सराफ से उनका अपार्टमेंट किराये पर लेने के लिए फोन पर संपर्क किया था। इस दौरान गाली-गलौज होने के बाद ही वह उनकी दुकान पर पहुंचा था। सराफ की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।