संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 01 Jul 2025 01:41 AM IST

LUV will start academic program with Colombo and Jayewardene universities

कोलंबो व जयवर्धने विवि के साथ शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करेगा लविवि


loader



लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय और श्रीलंका के कोलंबो विवि व श्री जयवर्धने विवि साथ मिलकर शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करेंगे। इससे इन दोनों देशों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को डुअल डिग्री हासिल करने का लाभ मिलेगा। जिससे वह शैक्षिक और सांस्कृतिक दोनों तरह से ज्ञान में समृद्ध हो सकेंगे। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और श्रीलंका के दोनों विवि के प्रमुखों ने इसपर सैद्धांतिक सहमति दी है। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि टैगोर लाइब्रेरी की मानद लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय, अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ निदेशक प्रो. आरपी सिंह समेत कई अन्य शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कोलंबो विवि और श्री जयवर्धने विवि का दौरा किया। इस दौरान सहयोगी शैक्षणिक उपक्रमों पर विमर्श हुआ।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *