संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:51 AM IST

लविवि : प्रोवोस्ट ने कुलपति को दिया जवाब
{“_id”:”690133e21a613926bc0d4410″,”slug”:”lviv-provost-responds-to-the-vice-chancellor-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1446425-2025-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लविवि : प्रोवोस्ट ने कुलपति को दिया जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:51 AM IST

लविवि : प्रोवोस्ट ने कुलपति को दिया जवाब
लखनऊ। दिवाली के दिन प्रोवोस्ट के घर पर काम करने के दौरान घायल हुए लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के कर्मचारी राम गोपाल के मामले में कुलपति को प्रोवोस्ट राजेश्वर यादव ने अपना जवाब दिया है। अब कुलपति की ओर से जो निर्देश कुलसचिव को भेजा जाएगा। उस आधार पर कार्रवाई होगी। जवाब में प्रोवोस्ट ने राम गोपाल के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। बता दें कि ये घटना दिवाली के दिन तब हुई जब कर्मचारी प्रोवोस्ट के आवास पर मरम्मत का काम कर रहा था। इस पर लविवि कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला ने प्रोवोस्ट को चेतावनी देने की मांग की है।