Maa Annapurna temple Kumbhabhishek started great ritual in varanasi

शुरू हुआ कुंभाभिषेक का अनुष्ठान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शंकराचार्य विधुशेखर भारती के सानिध्य में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कुंभाभिषेक का महानुष्ठान शनिवार से शुरू हुआ। सुबह सात बजे जलयात्रा में 100 महिलाएं और 111 बटुक मंदिर से दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगाजल लेकर वापस मंदिर पहुंचे। इसके बाद सर्वप्रायश्चित, पंचगव्य प्राशन, गंगा पूजन, तीर्थानयन आदि अनुष्ठान शुरू हुए। 

Trending Videos

वहीं दो की फरवरी सुबह सात बजे से कोटि कुमकुमार्चन व सहस्त्रचंडी महायज्ञ शुरू होगा। चार को सुबह सात बजे से अधिवास, हवन, महास्वपन, वखाधिवास, धान्याधिवास, फलाधिवास, अधिवासन, भगवती प्रतिष्ठा व कुंभाभिषेक समारोह होगा। 

पांच फरवरी को अधिवास हवन, छह को कलश स्थापन, सहस्त्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। सात को प्रतिष्ठांग हवन, देवता मूर्ति प्रतिष्ठा, कुंभाभिषेक दर्शन, आठ फरवरी को कोटि कुमकुमार्चन व श्रृंगेरी मठ में महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। अंतिम दिन नौ फरवरी कुंकुमार्चन की पूर्णाहुति होगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *