Maa Kali Shobha Yatra in Ramlila of Aligarh

रामलीला महोत्सव में काली मेला में खेलती काली
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में श्री रामलीला गोशाला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला मैदान पर चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में 5 अक्टूबर को मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। मां काली के स्वरूप का पूजन अध्यक्ष विमल अग्रवाल, महामंत्री अरविंद अग्रवाल ने किया। शोभायात्रा में मां काली, राजा इंद्रदेव, वायु देव, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता के स्वरूप समेत अन्य देवताओं की झांकियां शामिल थीं।

Trending Videos

रामलीला मैदान से रामलीला गौशाला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव में काली मेला में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता का डोला

मां काली के स्वरूप के करतब देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बैंडबाजों की धुनों के साथ पूरे मार्ग पर धार्मिक जयघोष होता रहा। डीजे पर बजे रहे माता के भजनों पर भक्तजन झूमते हुए चल रहे थे। मां काली की शोभायात्रा रामलीला मैदान अचल ताल से प्रारंभ होकर पालीवाल स्कूल, हाथरस अड्डा, मदारगेट पुलिस चौकी, दुबे का पड़ाव, मीरीमल प्याऊ, रेलवे रोड, माल गोदाम, जीटी रोड होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुई। 

रामलीला मैदान से रामलीला गौशाला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव में काली मेला में काली का डोला

मां काली के स्वरूप की आरती यजमान जयप्रकाश शर्मा, स्वरूप गोपाल जी बगीची के हिमांशु कुमार उर्फ पप्पू ने की। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यहां कोषाध्यक्ष टीएन मित्तल, वित्त संयोजक अनुज वार्ष्णेय अनु, शैलेंद्र अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, संयोजक संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, विक्रांत गर्ग, राजेश गर्ग, ऋषभ गर्ग, सीए पीयूष अग्रवाल, सहसंयोजक प्रवीण अग्रवाल, गुंजित वार्ष्णय, गौरव मित्तल आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *