देशभक्ति…इसका जज्बा ही ऐसा है कि लोग जोश से भर उठते हैं। ऐसा ही जुनून बृहस्पतिवार को अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत एकलव्य स्टेडियम से निकाली गई तिरंगा वाहन रैली में दिखा। हाथों में तिरंगा थामे लोग पूरे रास्ते जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में रैली के समापन पर बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।


2 of 5
तिरंगा वाहन रैली।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लोग अपने दोपहिया, चार पहिया वाहन पर तिरंगा बांधकर एकलव्य स्टेडियम पहुंचे। हाथों में तिरंगा, गले में पटका पहने लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। इलेक्टि्रक ऑटो चालकों ने भी वाहन रैली में शामिल होकर उत्साह दिखाया। प्रतापपुरा, धाकरान, सुभाष पार्क चौराहा, सेंट जोंस, हरीपर्वत, सूरसदन तिराहा से होकर संजय प्लेस स्थिति अशोक कॉसमॉस मॉल में रैली संपन्न हुई।

3 of 5
देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति देते बच्चे।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम कर समां बांध दिया। देशभक्ति पर आधारित गीत-संगीत, नाटिका का मंचन किया गया। संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।

4 of 5
प्रस्तुति देते बच्चे।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मुख्य अतिथि कपिश्वर न्यूरो हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. नरेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन धर्मेंद्र सिंह और अशोक ऑटो ग्रुप ऑफ कंपनीज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रंजना बंसल ने युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए मां तुझे प्रणाम की भूमिका को सराहा।

5 of 5
तिरंगा वाहन रैली।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कार्यक्रम में दैवज्ञजी की डॉ. पूजा शर्मा, जीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के चेयरमैन मुकेश गुप्ता और बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एमडी डॉ. चंद्रव्रत सारस्वत को सम्मानित किया गया। इससे पहले डीसीपी सिटी सोनम कुमार, एसकेएम कांट्रैक्टर सर्विसेज के कुलदीप ठाकुर, तेजस्विनी इंफ्रास्ट्रक्चर के हेमंत कुमार चलनीवाले और मनोरम बजाज के डायरेक्टर आरएम कपूर ने तिरंगा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई।