

Trending Videos
{“_id”:”67f9678537d2c7739107b844″,”slug”:”maarpeet-orai-news-c-224-1-ori1001-127944-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: किशोरी से छेड़खानी के विरोध पर शोहदे ने पिता को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालपी। किशोरी से छेड़खानी कर रहे शोहदे का विरोध करने पर आरोपी ने पिता के साथ मारपीट की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार को उसकी 16 वर्षीय पुत्री हैडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी गांव के ही युवक ने उससे छेड़खानी की। किशोरी रोते हुए घर पहुंची और उसने पिता को पूरी बात बताई। इस पर पिता आरोपी युवक के पास पहुंचा और छेड़खानी का विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (संवाद)