{“_id”:”67bc1a30cef90b6a570dcdc2″,”slug”:”machine-is-revealing-how-much-of-the-heart-is-blocked-50-patients-were-treated-free-of-cost-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बात सेहत की: दिल का कितना रास्ता ब्लॉक, मशीन खोल रही राज, 50 रोगियों का किया गया मुफ्त इलाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल की धमनी का कितना हिस्सा कहां-कहां ब्लॉक है? इसमें कितना कैल्शियम जमा है? कोलेस्ट्राल या खून के थक्के का आकार कितना बड़ा है? ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी (ओसीटी) मशीन से जांच में यह सारी स्थिति स्पष्ट हो जा रही है। इससे हृदय रोगी को सटीक इलाज मिल रहा है। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में ओसीटी मशीन से तीन महीने में 50 रोगियों को उपचार किया गया है। रोगियों का इलाज मुफ्त है।
Trending Videos
दिल की धमनी के ब्लॉकेज के इलाज में ओसीटी मशीन के इस्तेमाल को लेकर अमेरिकी कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी और यूरोपीय सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी ने भी गाइडलाइन जारी की है। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि यह अत्याधुनिक मशीन है। हार्ट अटैक के रोगियों के दिल की धमनियों में ब्लॉकेज पता करने के लिए एंजियोग्राफी जांच की जाती है। इस जांच में खून के थक्के का सही आकार, नसों में कैल्शियम का जमाव, लीकेज का सटीक पता चलने में दिक्कत होती है।
ओसीटी से सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट रहता है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि थक्के का आकार छोटा लगता है, लेकिन स्टेंट लगाते वक्त सही स्थिति पता चल पाती है जिससे दो स्टेंट लगाने पड़ जाते हैं। एंजियोग्राफी में कैथेटर के माध्यम से डाई डालते हैं। इससे मोटा-मोटा आइडिया ही लग पाता है। ओसीटी मशीन से ब्लॉकेज की स्थिति के लिहाज से इलाज मिलता है। कैल्शियम का जमाव हटा दिया जाता है।