मध्यांचल के विकास को मजबूती देने वाले उद्यमियों, समाजसेवियों, शिक्षकों, खेल जगत से जुड़े विभूतियों को अमर उजाला ने खास मंच दिया। शहर के जीटी रोड स्थित प्रिस्टीन होटल में आयोजित मध्यांचल की शान सम्मान समारोह में 27 विभूतियों को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने अमर उजाला मध्यांचल की शान समारोह को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है।

loader

समारोह में हर एक नाम की घोषणा के साथ तालियों की गूंज ने सम्मानित होने वाली विभूतियों के संघर्ष से सफलता तक के मुकाम को बयां किया। चिकित्सा, उद्योग, व्यापार जगत, समाज के अग्रणी इन अगुवाकारों ने अपनी सफलता की कहानी भी साझा की। अपने नवाचार, समाज के प्रति कर्तव्य, लगन, धैर्य और कड़ी मेहनत के बारे में बताकर सभी को प्रेरित किया। कहा कि आज हर क्षेत्र में सरकारें प्रोत्साहन दे रही हैं।

 




Madhyanchal Pride Award Ceremony: 27 personalities who have risen to the top through struggle were honored

मध्यांचल की शान सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला


विजन 2047 को लेकर देश भर में चल रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए मध्यांचल क्षेत्र में हो रही प्रगति और विकास कार्यों से जुड़े लोगों को अमर उजाला इस कार्यक्रम के जरिये एक मंच पर लाया है। सम्मानित होने वालों में किसान, व्यापारी, कारोबारी, चिकित्सा क्षेत्र, सामाजिक कार्यकर्ता और संगीतज्ञ शामिल रहे।


Madhyanchal Pride Award Ceremony: 27 personalities who have risen to the top through struggle were honored

मध्यांचल की शान सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला


सम्मानित होने वाले कानपुर और कानपुर देहात के अलावा चित्रकूट, इटावा, हमीरपुर, बांदा, हरदोई, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, औरैया, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई सहित आसपास के जिलों से जुड़े प्रमुख लोग हैं। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, भाजपा उत्तर जिला इकाई अध्यक्ष अनिल दीक्षित, दक्षिण जिला इकाई अध्यक्ष शिवराम सिंह और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के जय प्रकाश कुशवाहा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले कलानिधि सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की शिवांशी अग्रवाल और वंदिता भंडारी ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में ख्याति गुप्ता ने दुर्गा स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया।

 


Madhyanchal Pride Award Ceremony: 27 personalities who have risen to the top through struggle were honored

मध्यांचल की शान सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला


देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा, उत्तर प्रदेश का इसमें अविस्मरणीय योगदान : केशव

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सम्मानित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। अच्छा काम करने वालों के साथ सरकार खड़ी है। डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है। डबल इंजन की सरकार सबके साथ है। आज का समय परिवर्तन का समय है।


Madhyanchal Pride Award Ceremony: 27 personalities who have risen to the top through struggle were honored

मध्यांचल की शान सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला


देश और उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। संतुलन के साथ प्रदेश और देश का विकास हो रहा है। आज देश और उत्तर प्रदेश की ख्याति पूरे विश्व में हो रही है। देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। उत्तर प्रदेश का इसमें अविस्मरणीय योगदान है। अमर उजाला की पहल सराहनीय है। समाज के अलग-अलग क्षेत्रों को खोजकर उनको सम्मानित करने और आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *