सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में पिछले साल की तरह ही इस साल फिर से साधु-संतों और भक्तों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य है। यह घोर निंदनीय है। सदियों से चली आ रही शाही-स्नान की अखंड सनातनी परंपरा में गत वर्ष भी सरकार ने विघ्न डाला था।

अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सवाल ये है कि ऐसी घटनाएं भाजपा सरकार में ही क्यों हो रही हैं। मौनी अमावस्या का शाही-स्नान क्या पहली बार हो रहा है। इस अवस्था के लिए भाजपा का कुशासन ही दोषी है। उन्होंने कहा कि मुख्य को हर जगह मुख्य बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अहंकारी भाजपाई शासन और प्रशासन अपने से बड़ा किसी को नहीं मानता है। अब क्या इसका दोष भी एआई पर मढ़ेंगे। पूरे मामले की जांच हो। भाजपा सरकार लापरवाह और संवेदनहीन है। भाजपा सरकार हर वर्ग को अपमानित करना अपना अधिकार मानती है।

मणिकर्णिका पर भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयान

सपा अध्यक्ष ने काशी में कॉरिडोर के नाम पर मणिकर्णिका घाट पर तोड़-फोड़ को लेकर कहा कि मुख्य कह रहे हैं कुछ नहीं हुआ। दूसरी तरफ अपर बिन आंख मिलाए, गोलमोल-टालमटोल अंदाज में कह रहे हैं कि कुछ था। झूठ के संग यही सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके दो रूप हो सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का शासन-प्रशासन पहले मिल बैठकर तय कर ले कि सच को छुपाने के लिए झूठा बयान क्या देना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें