Etawah News: कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर नारियल पानी लदी मैजिक पलट गई। सुबह ग्रामीणों ने रोड पर नारियल पड़े देखे, तो लूटने के लिए होड़ मच गई।

पानी वाले नारियल लूटते ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले में कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह नारियल पानी लदी मैजिक मानिकपुर मोड़ के पास पलट गई। डीसीएम में लदे नारियल पानी हाईवे पर गिर गए। हादसे के बाद आनन फानन मैजिक को उठाकर चालक-परिचालक ले गए, लेकिन नारियल हाईवे पर ही पड़े रहे। सुबह रोशनी होने पर आसपास के गांव के लोगों ने नारियल पानी पड़े देखे, तो लूटने की होड़ मच गई। गांव के महिला-पुरुष करीब दो घंटे तक सब लूटते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।