Maha Kumbh 10 crore devotees reach Kashi water barricading safety nets installed Ganga river

महाकुंभ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट की जल पुलिस के पास जल्द ही अपना फ्लोटिंग डिवाइडर होगा। इस क्रम में 3000 मीटर लंबी वाटर बैरिकेडिंग और 3000 मीटर लंबा सेफ्टी नेट खरीदा जाएगा।

Trending Videos

काशी में देव दीपावली जैसे बड़े आयोजन पर गंगा में लेन बनाने के लिए अब तक प्रयागराज से फ्लोटिंग डिवाइडर मंगवाए जाते थे। प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान प्रशासन का अनुमान है कि तकरीबन 10 करोड़ श्रद्धालु काशी आएंगे। इसके अलावा मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, छठ, पूर्णिमा-अमावस्या, सूर्य-चंद्र ग्रहण जैसे अवसरों पर काशी में गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। 

इसे देखते हुए शासन स्तर से कमिश्नरेट की जल पुलिस के लिए स्थायी रूप से फ्लोटिंग डिवाइडर खरीदने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में शासन स्तर से तीन करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *