{“_id”:”675c7978c8eca1db5e0c3181″,”slug”:”maha-kumbh-royal-procession-kumbhnagari-saints-sages-arrive-kashi-kinnar-akhara-participate-2024-12-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ : कुंभनगरी में 14 दिसंबर से शाही पेशवाई का आगाज, काशी से साधु-संत पहुंचे; किन्नर अखाड़ा भी होगा शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महाकुंभ के लिए की गई वॉल पेंटिंग। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुंभनगरी में अखाड़ों की धर्मध्वजा लहराने लगी हैं तो अब शाही अंदाज में अखाड़ों की पेशवाई निकलेगी। इसकी शुरूआत जूना अखाड़े की 14 दिसंबर को निकलने वाली पेशवाई से होगा। इसमें शामिल होने काशी में मौजूद 13 अखाड़ों के साधु-संत भी पहुंच चुके हैं।
Trending Videos
22 दिसंबर को कई अखाड़ों के धर्म ध्वज फहराए जाएंगे। महाकुंभ की पहली पेशवाई 14 दिसंबर को जूना अखाड़े की है।इसमें किन्नर अखाड़ा भी शामिल होगा। जूना अखाड़े के प्रबंधक दिनेश मिश्रा ने बताया कि काशी से साधु-संत पहुंच गए हैं। इष्टदेव दत्तात्रेय की प्रतिमा और निशान भाला गया है।
इष्टदेव और निशान की अगुवाई में ही पेशवाई निकाली जाएगी। प्रयागराज के जमुना ब्रिज स्थित अखाड़े से पेशवाई शाही अंदाज में निकलेगी। इसमें पंच परमेश्वर के अलावा गाजेबाजे के साथ हाथी, घोड़े भी होंगे।
आह्वान अखाड़े की पेशवाई 22 दिसंबर को निकाली जाएगी। काशी के अखाड़ों से भी साधु-संत पहुंचने लगे हैं। 10 जनवरी के पहले सभी अखाड़ों की पेशवाई हो जाएगी। इसके बाद शाही स्नान शुरू हो जाएगा।