Mahakaal procession taken out great pomp in agra

आगरा के फतेहाबाद कस्बे में सावन महीने के चौथे सोमवार को तृतीय महाकाल शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा बाह रोड तिराहा से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा का इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह, कस्वा इंचार्ज सुरजीत सिंह ने आरती उतारकर शुभारंभ किया। इसमें भारी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। महाकाल की शोभायात्रा कस्बा के मुख्य मार्गों सदर बाजार, गांधी चौक, अंबेडकर चौक से होती हुई बस स्टैंड स्थित चिन्ताहरण महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में भस्म लगाकर महाकाल के भक्त नृत्य करते रहे। आधा दर्जन मनोहारी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। यह तीसरा मौका है जब फतेहाबाद में महाकाल के भक्तों ने विशाल महाकाल शोभायात्रा निकाली। इस दौरान अध्यक्ष किसान मोहनियां, विपिन यादव, हरिओम यादव, विजेंद्र प्रधान, आशुतोष वर्मा, दीपक, अनिकेत, जयप्रकाश, रोहित, आलोक, बछवार आदि मौजूद रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *