
Mahakumbh 2025
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार से शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ पर्व का भव्य शुभारंभ हो गया। प्रयागराज को जोड़ने वाले वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर आस्था का संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार को हर दिन की अपेक्षा डेढ़ गुना अधिक वाहनों का दबाव रहा। इसके अलावा साधु-संन्यासी, गृहस्थों के साथ युवाओं का रेला प्रयागराज की ओर जाता दिख रहा है। आस्था के इस महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाने को आतुर है। उनकी श्रद्धा ऐसी है कि कोई 425 किमी स्केटिंग करके जा रहा है तो कोई साइकिल से ही 140 किमी की दूरी नाप दे रहा है। इसके अलावा गृहस्थ पूरी परिवार के साथ कल्पवास के लिए जाते दिख रहे हैं।