Mahakumbh 2025 Digital gallery telling story of journey of constitution in a few minutes

Mahakumbh
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डिजिटल महाकुंभ में इस बार धर्म, संस्कृति के साथ ही भारतीय संविधान को भी डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। यहां बनाई गई डिजिटल गैलरी संविधान की यात्रा को जीवंत कर रही है।

Trending Videos

स्क्रीन टच करने पर संविधान की किताब के पन्ने खुल रहे हैं तो इंटरैक्टिव वॉल संविधान के बनने से लेकर उसके लागू होने तक के समय काल से जुड़े हर ऐतिहासिक लम्हों से लोगों को रूबरू करा रही है।

संसदीय कार्य विभाग की ओर से त्रिवेणी मार्ग पर यह गैलरी लगाई गई है। इसमें संविधान के हर पहलुओं से तकनीक के माध्यम से परिचित होने का अनूठा अनुभव लोगों को प्राप्त हो रहा है। गैलरी में अलग-अलग कॉर्नर बनाए गए हैं, जिसमें संविधान, उसके निर्माताओं व ऐतिहासिक प्रसंगों की प्रस्तुति दी गई है।

यहां एक डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर एक टच से आप संविधान के पन्ने पलट सकते हैं। इसके साथ ही टाइमलाइन ऑप्शन के जरिये संविधान की यात्रा के महत्वपूर्ण कालखंडों को चंद सेकेंडों में वर्षवार देख सकते हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *