{“_id”:”6795d4ce032e07f5a40e45fa”,”slug”:”mahakumbh-2025-entry-of-all-types-of-vehicles-is-prohibited-in-fair-till-february-3-2025-01-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahakumbh: जरूरी खबर… मेले में वाहनों की एंट्री पर रोक; तीन तक सभी वाहन पास निष्प्रभावी; पढ़ें पूरी व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान को पहुंच गए – फोटो : शिव त्रिपाठी
विस्तार
मौनी अमावस्या को देखते हुए रविवार से प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर मेले में सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से लिया गया है, जो मौनी अमावस्या तक लागू रहेगा।
Trending Videos
यह निर्णय सुगम यातायात और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। ताकि उन्हें मेला क्षेत्र में चलने में किसी तरह की समस्या न होने पाए। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यही वजह है कि मुख्य स्नान से तीन दिन पहले से ही मेले में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बाहरी गाड़ियों को मेले में प्रवेश करने के लिए यहां पार्क करना होगा वाहन
जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झुंसी व पूरेसूरदास पार्किंग गारापुर रोड पर पार्क कराए जाएंगे।
वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे।
मिर्जापुर मार्ग से देवरख उपरहार व सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी।
रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क होंगे।
कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व बेला कछार एक या दो में पार्क होंगे।
कौशाम्बी मार्ग से आने वाले आम जनमानस नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।