
संगम स्नान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Next Kumbh Mela: हर की पैड़ी पर दिव्य-भव्य-सुरक्षित अर्धकुंभ के नए संकल्पों के साथ संगम पर समाज और राष्ट्र की खुशहाली की कामना कर बृहस्पतिवार को संतों-भक्तों ने दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम से विदाई ली। अब छह मार्च 2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ लगेगा। वहीं, 17 जुलाई 2027 को नासिक में कुंभ और 2028 में उज्जैन में पूर्ण कुंभ होगा।
Trending Videos