Mahakumbh: Fighting for seats in trains, pushing and shoving to enter bogies; Passengers are boarding from the

ट्रेन आने के पहले प्लेटफॉर्म पर भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ का सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर यह आलम रहा कि ट्रेन के आते ही भीड़ टूट पड़ती। यात्री त्रिवेणी से लेकर गंगा गोमती व इंटरसिटी तक की बोगियों में घुसने की जद्दोजहद करते नजर आए। जीआरपी व आरपीएफ व्यवस्थाओं को बनाए रखने में विफल साबित हुए।

Trending Videos

दरअसल, महाकुंभ में स्नान के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्घालु जा रहे हैं। रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं तथा स्पेशल में भी जगह नहीं मिल रही। ऐसे में यात्री ट्रेनों की जनरल बोगी से लेकर एसी बोगियों तक में किसी भी प्रकार प्रवेश कर यात्रा करना चाहते हैं। सोमवार को प्रयागराज जाने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से चारबाग पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही बोगी में घुसने के लिए धक्कामुक्की शुरू हो गई। जीआरपी जवान मौके पर नहीं होने से दिक्कतें और बढ़ गईं। कई यात्री ऐसे रहे, जिन्हें बोगी में प्रवेश नहीं मिला तो वे बसों से महाकुंभ के लिए गए। इसी क्रम में शाम में रवाना होने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भीड़ रही। तय क्षमता से अधिक मुसाफिर बोगियों में भरे नजर आए। जीआरपी व आरपीएफ की लापरवाही के चलते यात्रियों की दिक्कतें और भी बढ़ गईं।

महिला बोगियों में पुरुषों का कब्जा

आलमनगर की सुषमा अपनी बेटियों के साथ चारबाग स्टेशन पहुंची थीं। उन्हें गंगा गोमती एक्सप्रेस से प्रयागराज जाना था। वह महिला बोगी में घुसीं तो उन्हें जगह नहीं मिली। नाराज होकर वह बेटियों संग उतर आईं। बोगी पर पुरुषों ने कब्जा कर रखा था। हद तो यह है कि आरपीएफ व जीआरपी जवान बोगी खाली कराने तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं। कमोबेश यही स्थित ट्रेनों के लगेजयान में भी देखने को मिली। यात्री जैसे-तैसे लगेजयान में घुसकर प्रयागराज जाने की कश्मकश करते दिखे।

एसी बोगी बन गई जनरल

एसी बोगियों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी असुविधाएं हुईं। रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों ने आरपीएफ से बोगी खाली करवाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। ट्रेनों की एसी बोगियों को जनरल सरीखा बनाकर रख दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *