Mahakumbh Stampede purvanchal expressway including varanasi jaunpur  vehicle stopped see latest updates

1 of 8

महाकुंभ में भगदड़ के बाद बॉर्डर पर अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला

महाकुंभ में रात 2 बजे मची भगदड़ और भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ समेत कई जिलों की सीमा पर श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक दिया गया है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें वाहनों को रोकने के लिए लगी हुई हैं। वहीं जाम में फंसे श्रद्धालु भी परेशान दिखे। मेला प्रशासन की अनुमति के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। तस्वीरों में देखें, पल- पल की अपडेट…    




Trending Videos

Mahakumbh Stampede purvanchal expressway including varanasi jaunpur  vehicle stopped see latest updates

2 of 8

जौनपुर में रोके गए वाहन
– फोटो : अमर उजाला

जौनपुर में बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु 

महाकुंभ में भगदड़ और भारी भीड़ को देखते हुए मुंगराबादशाहपुर तक पहुंची रोडवेज की बसों और निजी वाहनों को वापस किया जा रहा है। कुछ निजी वाहनों से आए श्रद्धालुओं की जिद के आगे प्रशासन नमस्तक है। श्रद्धालु हर हाल में प्रयागराज जाकर स्नान करना चाहते हैं। सतहरिया व ईटहरा में बसों को पूरी तरह से रोक दिया गया है। फिलहाल 24 घंटे तक कोई भी वाहन प्रयागराज सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है। पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है। ईटहरा बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है। डीएम दिनेश चंद्र ने 24 घंटों के लिए महाकुंभ में जाने वाले वाहनों को जो जहां है वहीं पर रोकने का आदेश दे दिया है। सीओ मछलीशहर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मेला प्रशासन कि अनुमति जब तक नहीं मिलती तब तक बॉर्डर बंद रहेंगे। बॉर्डर खुलने में 48 से 56 घंटे का समय भी लग सकता है।


Mahakumbh Stampede purvanchal expressway including varanasi jaunpur  vehicle stopped see latest updates

3 of 8

चंदौली में स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें निरस्त

महाकुंभ में भगदड़ की वजह से पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज को गुजरने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में भी लोगों को घुसने से रोका जा रहा है। वहीं प्रयागराज से डाउन ट्रेन यात्रियों को और श्रद्धालुओं को लेकर पहुंच रही हैं।


Mahakumbh Stampede purvanchal expressway including varanasi jaunpur  vehicle stopped see latest updates

4 of 8

महाकुंभ में भगदड़ के बाद मिर्जापुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला

मिर्जापुर में भगदड़ के बाद वाहनों को रोका गया, ट्रेनें खड़ी हुईं 

प्रयागराज में संगम नोज के पास हुई भगदड़ के बाद जिले से प्रयागराज जाने वाले मार्गों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों को ड्रमंगंज के पास रोक दिया गया। जबकि मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को जिगना के पास रोक दिया गया है। इसी तरह कई ट्रेनों को भी रोका गया। भगदड़ को लेकर हुई स्थिति के बाद मजिस्ट्रेट को भी रात में मौके पर भेजा गया। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र व अन्य मजिस्ट्रेट जिगना वाले मार्ग पर निगरानी करते रहे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारियों को भी रात में ही मौके पर भेजा गया। जिले में इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वाहनों को प्रयागराज जाने वाले मार्गो से डायवर्ट किया जा रहा है।


Mahakumbh Stampede purvanchal expressway including varanasi jaunpur  vehicle stopped see latest updates

5 of 8

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भदोही में पुलिस प्रशासन अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भदोही में रोके गए हजारों वाहन 

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने प्रयागराज की तरफ़ जाने वाले वाहनों को भदोही में ही रोक दिया है। जिले में बनाए गए होल्डिंग एरिया में हजारों वाहन खड़े हैं। इस दौरान महाकुंभ में नहीं पहुंच पाने के कारण मायूस श्रद्धालुओं को प्रशासन समझाने बुझाने में लगा रहा। वहीं श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं भी पहुंचाने में जुटा रहा। मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में उमड़ी करोड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने की सूचना मिलते ही प्रयागराज मेला प्रशासन ने जिले के अंदर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। इधर जिला प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह अलर्ट मोड पर आ गई और जिले में बने होल्डिंग एरिया में वाहनों को रोक दिया।  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *