
महंत योगी चेतननाथ का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नाथ संप्रदाय के योगी महंत चैतन्यनाथ का शव मंगलवार को मौत के नो दिन बाद पुलिस ने समाधि से निकाला। हत्या की आशंका पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 12 मई को सदर क्षेत्र स्थित लालनाथ की बगीची में योगी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।
महंत के भाई मुन्ना मिश्रा ने हत्या की आशंका जताई थी। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए पुलिस टीम बनाई। मंगलवार को थाना सदर पुलिस व एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने परिजन व संतों की मौजूदगी में समाधि से शव को निकलवाया। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु की वजह पता चलेगी। इसके बाद बगीची पर ही उठावनी और नखावली संस्कार होगा।
महंत के भाई ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मृत्यु के बाद संतों ने भाई को समाधि दिलाई थी। बाद में उन्हें पता चला कि भाई का शव लहूलुहान हालत में मिला था। उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य सामान गायब था। उम्मीद है कि पुलिस जांच कर मौत की गुत्थी सुलझा लेगी।
