{“_id”:”671fe3c54cbeff775d0f17e4″,”slug”:”maharajganj-inhauna-road-construction-affected-for-two-hours-raebareli-news-c-101-1-slko1032-121781-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दो घंटे प्रभावित रहा महराजगंज-इन्हौना मार्ग निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 29 Oct 2024 12:49 AM IST

रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन महराजगंज-इन्हौना मार्ग की गुणवत्ता जांच में मानक के अनुरूप मिली। ग्रामीणों ने पांच जगह सड़क की खोदाई करवा कर जांच करवाई थी। जांच के बाद काम शुरू हो गया। ग्रामीणों के हंगामे से करीब दो घंटे काम बाधित हुआ। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मानकों से समझौता नहीं होगा।
महराजगंज-इन्हौना मार्ग पर नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम चल रहा है। इस काम में करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। रविवार को महराजगंज क्षेत्र के खेरवा गांव के ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क बनने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जानकारी पर अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, सहायक अभियंता राजेश कुमार दोपहर मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। टीम ने ग्रामीणों के बताए स्थान पर सड़क की खोदाई करके गुणवत्ता की जांच कराई। जांच में सड़क की मोटाई और मानक ठीक मिलने पर ग्रामीण शांत हुए और काम शुरू हुआ। ग्रामीण रामदेव, अशोक व विनोद ने बताया कि सड़क निर्माण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिस जगह पर ग्रामीण गुणवत्ता खराब बता रहे थे, वहां गिट्टी और डामर का मिश्रण गर्म था। जांच के बाद ग्रामीण आश्वस्त हैं।