
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महराजगंज जिले के पनियरा पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम सोमवार को पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले इनामी आरोपी को बनरहवा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लंबे समय से फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, बीते नौ अगस्त 2023 को उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप में चालक समेत तीन लोग सवार हैं, जो गाय के बछड़ों को लादकर गोकशी के लिए बिहार जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम पनियरा कस्बा स्थित यूनियन बैंक के आगे बैरिकेटिंग कर संदिग्ध वाहनों की जांच करने लगे।
इसी बीच मुजरी की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप आती दिखाई दी जिसे संदिग्ध होने पर रोकने का प्रयास किया गया। पिकअप चालक पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास कर बभनौली की तरफ भागने लगा। लेकिन पुलिस कर्मी मौके पर किसी तरह सुरक्षित बच वाहन का पीछा करने लगे।
इसे भी पढ़ें: आशा से निराशा: नर्सिंग होम में हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में मौत पर हंगामा