Husband married second after returning from Saudi Arabia case registered

FIR
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पति सऊदी अरब से लौटने के बाद दूसरी शादी रचा ली। जिस मामले की जानकारी होने पर पीड़ित पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में पुलिस पति समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर ली।

पीड़ित पत्नी ने बताया है कि 2009 में शादी हुई थी। उसके बाद वह पति के साथ ससुराल चली आई। शादी के छह माह बाद पति मायके पहुंचाकर अपने सऊदी अरब कमाने चले गए। जहां पर रहकर वह गुजर बसर करती रही।

इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म नहीं कर पाए तो नौवीं के दो छात्रों ने की बच्ची की हत्या, चेहरे व शरीर पर डाला तेजाब

पति सऊदी अरब से घर लौटते ही एक युवती के साथ दूसरी शादी रचा ली। जिसकी जानकारी होने पर विरोध जताई। जिससे आक्रोशित होकर पति अपने परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर घर से भगा दिया।

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें