
आगरा के रुनकता में ठाकुर बहुल्य गांवों से महाराणा प्रताप के लगे बोर्ड रातों-रात गायब। ग्रामीणों में आक्रोश रुनकता खडवाई, अकबरा, मांगरोल गांवों के प्रवेश गेट पर लगे महाराणा प्रताप की बोर्ड को उखाड़ ले गए, ग्रामीणों में आक्रोश है। सिकंदरा की हीरालाल प्याऊ पर आक्रोशित ग्रामीण हंगामा काट कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और राजपूत समाज एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर सड़कों पर उतरे हुए हैं।